बिल गेट्स (Bill gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने 27 साल की शादी के बाद आखिरकार अलग होने (divorce) का फैसला किया है. बिल गेट्स और मेलिंडा ने साझा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी जिसमें लिखा कि बहुत ज्यादा सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है.हमें लगता है कि हम अब इस मोड़ पर हैं कि साथ आगे नहीं बढ़ सकते.
बता दें कि बिल और मेलिंडा साल 2000 में लॉन्च की गई ‘बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के ट्रस्टी हैं. ट्वीट में दोनों ने कहा कि इस मिशन के लिए हम अब भी एक जैसी सोच रखेंगे और साथ काम करेंगे . हम नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी की अपेक्षा है