कनाडा में भारत की ओर से वैक्सीन मुहैया कराने को लेकर धन्यवाद के तौर पर लगे पीएम मोदी की तस्वीर वाले बिलबोर्ड्स को हटा दिया गया है. दरअसल इस बिलबोर्ड्स को इंडो-कनाडाई समूह ने लगाया था. उसने इसके लिए आउटफ्रंट मीडिया नाम की एजेंसी से करार किया था. लेकिन बिलबोर्ड लगने के एक दिन बाद ही एजेंसी को इसे हटाना पड़ा. एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि उनके पास इसे हटाने के लिए कई फोन आ रहे हैं. PM मोदी की तस्वीर होने की वजह से उन पर दबाव बन रहा था. बिलबोर्ड्स हटाने के अभियान में #AskIndiaWhy हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लाल किला हिंसा के दौरान शुरू किया गया था. इसके पीछे भी पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का ही हाथ बताया जा रहा है.