बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और शानदार कोरियोग्राफर (choreographer) में से एक सरोज़ खान (Saroj Khan) का 71 साल की उम्र में 3 जुलाई 2020 में निधन हो चुका है. कोरियोग्राफर के निधन के एक साल बाद अब उनकी जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है जिसका काम भी अब शुरू हो चुका है. रीसेंटली नाइक एंड नाइक कंपनी ने पब्लिक नोटिस जारी कर इस बात की अनाउंसमेंट की है.
नोटिस में ये भी कहा गया है कि अगर इस बायोपिक के राइट्स को लेकर किसी भी सदस्य को कोई आपत्ति है तो वो 15 दिनों के भीतर लिखित प्रमाण के साथ सामने आए. सरोज़ खान का बॉलीवुड सफर काफी संघर्षों भरा रहा है, ऐसे में उनकी प्रेरणादायक कहानी फिल्म के जरिए देखना उनके चाहने वालों के लिए खुशी की बात है.