कोरोना के खतरे के बीच कई राज्यों में बर्ड फ्लू के खतरे ने दस्तक दे दी है. दरअसल, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद अब हिमाचल प्रदेश में 1000 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो गई है. मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए एक लैब में भेजे गए हैं वहीं राजस्थान के झालावाड़ जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद शनिवार को कोटा और पाली में भी कौवों की मौत के मामले सामने आए. मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कौवों की मौत हुई है. राजस्थान के राज्य पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि बिगड़ते हालातों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं.