मलाइका आरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा रविवार को 43 साल की हो गईं. 1990 के दौर में MTV पर VJ होना बहुत बड़ी बात थी. अरोड़ उस दौर में इस चैनल पर VJ हुआ करती थीं. उस दौर में अरोड़ा जैसे VJ स्टाइल आइकॉन्स होते थे. इसके अलावा अक्सर आने वाली तस्वीरों में अमृता अपनी गर्ल गैंग संग पार्टी करती नज़र आती हैं. उनकी इस गर्ल गैंग में उनकी बहन मलाइका, करीना कपूर ख़ान और करिश्मा कपूर जैसे दिग्गज शामिल हैं. सोशल मीडिया पर भी अमृता की खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टा पर उन्हें लगभग एक मिलियन लोग फॉलो करते हैं.