गायक राहत फ़तेह अली ख़ान की आवाज़ की दुनिया दीवानी है. बेशुमार फ़ैन बेस वाले राहत का आज 46वां जन्मदिन है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जन्मे राहत को उनके चाचा नुसरत फ़तेह अली ख़ान ने शास्त्रीय संगीत और कव्वाली की शिक्षा दी थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक गाना गाने के लिए राहत 20 लाख रुपए लेते हैं. आपको बता दें कि वो बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक हैं.