पर्दे पर तो स्टार्स अक्सर बहादुरी दिखाते हैं लेकिन प्रीति जिंटा असल ज़िंदगी में भी बहादुर हैं. प्रीति का रविवार को जन्मदिन है और उनके 46वें जन्मदिन पर जानते हैं उनकी बहादुरी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा. फिल्म 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' में अंडर वर्ल्ड के पैसे लगे होने की भनक जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने इसके सभी प्रिंट सील कर दिए. इस घटना के बाद शहरुख-सलमान से लेकर रानी मुखर्जी और प्रीति तक को अंडर वर्ल्ड से धमकी भरे फोन आने लगे. मामले में जब स्टार्स पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उनसे कोर्ट में गवाही देने को कहा. इस बात पर सब पीछे हट गए. लेकिन जिंटा अदालत में गवाही देने के लिए आगे आईं. उनके बयान के आधार पर कार्रवाई में दोषियों को सज़ा भी मिली.