टाइगर श्रॉफ आज ही के दिन 1990 में जन्मे थे. बॉलीवुड में खुद की जगह बना चुके टाइगर मंगलवार को 31 साल के हो गए. उनका असली नाम हेमंत है, हालांकि उनके पिता उन्हें बचपन से ही टाइगर बुलाते हैं. इसकी वजह ये है कि टाइगर की डाइट बचपन से ही काफी अच्छी थी. बता दें कि ऐसी ही डाइट की वजह से टाइगर एक्सरसाइज़ के भी दीवाने हैं. ये दीवानगी ऐसी है कि वो 190 किलो वजन के साथ चार स्क्वॉट्स कर लेते हैं. 2014 में 'हिरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर अब तक कई सफल फिल्म कर चुके हैं.