बिटक्वाइन की तेजी से पूरी दुनिया वाकिफ है. इसकी चकाचौंध भारत से भी अछूती नहीं रही है. हालांकि, भारत में इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी ख़बर सामने आई है. दरअसल, भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल करेंसी बिल 2021 लगभग तैयार है जिसे सरकार इसी संसद सत्र में पेश कर सकती है. क्रिप्टोकरेंसी को भारत में बैन के साथ ही ट्रेडिंग, माइनिंग, ट्रांसफर और होल्डिंग को कानूनन अपराध बनाया जा सकता है. हालांकि, जिन्होंने बिटक्वाइन में निवेश किया है, उन्हें इससे बाहर निकलने का भी मौका दिया जा सकता है.