क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. निवेशकों की ओर से भी इसमें निवेश जारी है. हाल में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप रिकॉर्ड 2 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया. गौरतलब है कि बिटक्वाइन (Bitcoin) का भी इसमें अहम रोल रहा है. जो फिलहाल तेजी के साथ लगभग 60 हजार डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 की शुरुआत में क्रिप्टो का मार्केट कैप 776 बिलियन डॉलर था इसमें करीब 157 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कॉइन मार्केट कैप की रिपोर्ट के मुताबिक, बिटक्वाइन की सफलता के बाद से करीब 9,100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मौजूद हैं