दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी. आम आदमी पार्टी ने इन पांचों सीटों में से चार पर जीत हासिल की जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई. 'आप' के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों को बधाई दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 0 सीट दिखाती है कि बीजेपी के 15 साल के काम से दिल्ली की जनता इतनी दुखी है कि उन्होंने उसे जीरो पर ला दिया. केजरीवाल ने कहा कि जनता अब MCD में बदलाव चाहती है और चुनाव परिणाम यही सकेंत दे रहे हैं.केजरीवाल ने ये भी कहा कि एमसीडी को बीजेपी ने मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट की परिभाषा दे दी थी.