शुक्रवार को उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakaal Mandir) में पुजारियों ने जमकर हंगामा किया, क्योंकि महाकाल के भस्म श्रृंगार और आरती में करीब आधे घंटे की देरी हो गई और इसकी वजह बने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके बेटे आकाश. दरअसल शुक्रवार सुबह कैलाश विजयवर्गीय बेटे के साथ महाकाल के भस्म आरती से ठीक पहले दर्शन करने पहुंचे और उनके आते ही मंदिर प्रशासन ने सभी गेट बंद कर दिए. महाकाल का श्रृंगार करने मंदिर पहुंचे मुख्य पुजारी समेत अन्य पुजारियों को भी गेट पर रोक दिया गया. फिर जब पुजारियों ने मंदिर के अंदर विजयवर्गीय समेत तीनों नेताओं को देखा तो भड़क गए, और हंगामा शुरू कर दिया.
पुजारियों का कहना है कि फिलहाल उनके अलावा किसी और को गर्भगृह में जाने की इजाजत नहीं है, ऐसे में नेताओं को किसके आदेश से गर्भगृह तक जाने दिया गया, इसकी जांच कराई जाए. बता दें कोरोना प्रोटोकॉल के चलते भस्म आरती में श्रद्धालुओं की एंट्री एक साल से बंद है.
अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर से निकलते वक्त जब विजयवर्गीय से भस्म-आरती में देरी और पुजारियों को रोकने को लेकर सवाल किया जाता है, तो वो चुपचाप निकलते नजर आ रहे हैं.