BJP MLA Amritlal Meena: राजस्थान के सलूंबर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उदयपुर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. अमृतलाल मीणा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को फर्जी मार्कशीट (Fake Marksheet) के आधार पर सरपंच का चुनाव लड़वाया था जिसमें वो जीती थीं. इस मामले में विधायक मीणा ने कोर्ट में सरेंडर किया था और सोमवार को कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.
दरअसल 2015 के राजस्थान पंचायत चुनाव में अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी सरपंच का चुनाव जीती थीं, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार ने उनके खिलाफ फर्जी मार्कशीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में भी मार्कशीट फर्जी निकली जिसके बाद शांता देवी के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई, फिलहाल वो बेल पर बाहर हैं.