बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट के विस्तार होने पर BJP में बगावत के सुर उठने लगे है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि BJP से जिन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है वो कम अनुभवी हैं. यही नहीं ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने आगे कहा कि कैबिनेट विस्तार में अगड़ी जाति का ख्याल नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बार के मंत्रिमंडल में साफ सुथरी छवि वाले नेताओं को पीछे करके दागियों को मंत्री बनाया गया है. भाजपा विधायक ने चेताया है कि इस तरह के विस्तार से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचेगा.