जहां देश कोरोना वायरस(corona virus) के कहर से बुरी तरह जूझ रहा है. वहीं इसे लेकर बीजेपी(BJP) नेताओं की अजीबो गरीब बयानबाजी सामने आ रही है. अब उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह(surendra singh) ने कहा है कि गौमूत्र पीने से कोरोना नहीं होता है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विज्ञान भले ही इस बात को माने या न माने, लेकिन मैं मानता हूं कि गोमूत्र पीने से कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सारा विज्ञान कोविड महामारी के आगे फेल हो गया है. इस वायरल वीडियो में आप खुद विधायक जी को गौमूत्र पीते देख सकते हैं.