उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल क्या है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि एक BJP विधायक अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी को बेड नहीं दिला पाए. दरअसल, फिरोजाबाद के जसराना से बीजेपी विधायक रामगोपाल लोधी की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में एक बेड तक नहीं मिल सका. इसके बाद उन्हें कोरोना संक्रमित पत्नी को जमीन पर लेटाना पड़ा. विधायक के मुताबिक करीब 3 घंटे तक वह जमीन पर ही लेटी रहीं. भाजपा विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की कैसी हालत है, नहीं बताया जा रहा है, न खाना दिया जा रहा है, न पानी दिया जा रहा है. विधायक का कहना कि अधिकारी और डॉक्टर कुछ भी नहीं कर रहे हैं. विधायक ने एक वीडियो शेयर कर आपबीती लोगों को सुनाई.
दरअसल जब BJP विधायक की पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. लेकिन वहां उनको कोई बेड ही नहीं मिला.