उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया से BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'राक्षसी' संस्कृति का बताया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके DNA में दोष है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के एक कार्यक्रम में ‘जयश्री राम’ का नारा लगने के बाद CM ममता के नाराज होने की घटना के संदर्भ में BJP MLA ने यह बात कही. BJP विधायक ने कहा कि कोई भी शैतान भगवान राम से प्रेम नहीं कर सकता, ममता बनर्जी बेईमान और शैतान हैं. उनका भगवान राम से घृणा करना स्वाभाविक है.