BJP MP Pragya Thakur का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शादी में डांस करती दिखाई दे रही हैं. प्रज्ञा के इस वीडियो पर खूब राजनीतिक टिप्णियां सामने आ रही हैं. दरअसल प्रज्ञा ने कुछ दिन पहले खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट में पेश होने से छूट मांगी थी लेकिन अब ये वीडियो सामने आने से विपक्षी दल प्रज्ञा पर सवाल उठा रहे हैं.
इस से पहले 1 जुलाई को भी वीडियो शेयर किया था, जिसमें प्रज्ञा ठाकुर बास्केटबॉल खेलती हुई नजर आ रही थीं. पको बता दें कि 2008 के मालेगांव विस्फोटों के मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. साल 2017 में जमानत मिलने से पहले वह नौ साल जेल में रही थीं.