उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव से बीजेपी (BJP MP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) के बैंक खाते में ठगों ने सेंध लगा दी है. दो फर्जी चेक के जरिए जालसाजों (cheating) ने सांसद साक्षी महाराज के बैंक अकाउंट (bank accounts) से 97,500 रुपये निकाल लिए. मामला हाई प्रोफाइल होने पर हरकत में आई पुलिस ने निहाल सिंह और दिनेश राय नाम के दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वो लोग अबतक एक हजार से ज्यादा लोगों के बैंक खातों से फर्जी चेक के जरिए करोड़ों रुपये निकाल चुके हैं.
फ्रॉड के बाद सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली के संसद मार्ग थाने में FIR दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि किसी ने दो फर्जी चेक से उनके भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अकाउंट से 97,500 रुपये निकाल लिए हैं. पुलिस ने SBI बैंक से डिटेल्स निकाली तो पता लगा कि जालसाजों ने सांसद के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए पहले अपने किसी खाते में पैसे ट्रांसफर किए. उसके बाद UPI के माध्यम से तीन अलग-अलग खातों में पैसे भेजे गए. इसके बाद ATM से सारे पैसे निकाल लिए गए.