गुजरात के निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है.न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पार्टी अब तक घोषित हुई 474 सीटों में से 409 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर के 144 वार्डों में से ज्यादातर पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. हालांकि इन चुनावों में कांग्रेस के हाथ खासी निराशा लगी है और उसके खाते में महज 43 सीटें ही आई हैं तो सूरत में तो उसका सूपड़ा ही साफ हो गया है, वहीं सूरत में आम आदमी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 सीटों पर कब्जा किया है, वहीं यहां बीजेपी के हाथ 93 सीटें लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने अहमदाबाद के की चार सीटों पर जीत हासिल की है. रुझानों में बहुमत मिलता देख भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.