बंगाल में अब तक TMC से मोर्चा ले रही बीजेपी को अब अपनों की भी नाराजगी झेलनी पड़ रही है. टिकट बंटवारे से नाराज पार्टी के कई कार्यकर्त्ता राज्य के अलग अलग हिस्सों में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा मामला मालदा इलाके का है जहां बीजेपी के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर पर पथराव और तोड़ फोड़ की. बीजेपी ने मालदा की हरीशचंद्रपुर सीट से माती-उर-रहमान को टिकट दिया है जबकि ओल्ड मालदा सीट से गोपाल साहा उम्मीदवार बनाए गए हैं. स्थानीय कार्यकर्ता इन दोनों ही नामों से नाराज हैं और इसी नाराजगी के चलते उनकी तरफ से ये हंगामा किया गया. मालदा से पहले कई दूसरे क्षेत्रों में भी बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष है और जमीनी कार्यकर्ताओं की ये नाराजगी पार्टी के लिए चुनाव में भारी पड़ सकती है.