मंगलवार सुबह गुजरात के भरूच जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. केमिकल कंपनी UPL-5 के प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं. धमाका इतना तेज था कि 10 किमी से ज्यादा के दायरे में इसकी आवाज सुनाई दी. धमाके के कारण आसपास के गांव भूकंप जैसा महसूस हुआ था. कुछ गांव में लोग घर से बाहर निकल गए थे. हालांकि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है. लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.