असम और मिजोरम (Assam-Mizoram) के बीच अचानक खूनी संघर्ष में असम पुलिस के कम से कम 6 जवानों की मौत (Police death) हो गई. एक पुलिस अधीक्षक समेत 60 अन्य घायल (Injured) हो गए. दोनों पक्षों ने हिंसा के लिए एक-दूसरे की पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की. लेकिन ममला उस समय और तुल पकड़ लिया जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. CM सरमा ने असम पुलिस के जवानों की मौत पर जश्न मनाने का एक वीडियो शेयर किया है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में मिजोरम पुलिस और वहां के लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने Twitter पर लिखा कि असम के पुलिसवालों को मारकर मिजोरम की पुलिस, गुंडे जश्न मना रहे हैं. वीडियो में मिजोरम पुलिस के जवान एक-दूसरे को बधाई देते दिख रहे हैं.