BMC Sero Survey: मुंबईकरों के लिए एक अच्छी खबर आई है. 86 प्रतिशत मुंबईकरों में कोरोना एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है. यानि इन मुंबईकरों के फिर से कोरोना की चपेट में आने की आशंका बेहद कम हो गई है. जानकारों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में ये काफी मददगार साबित होगी.
BMC की तरफ से 12 अगस्त से 8 सितंबर के बीच किए गए उसके 5वें सीरो सर्वे के नतीजे मुंबईकरों और महाराष्ट्र सरकार के लिए राहत भरे हैं. इसके मुताबिक...
इस अच्छी खबर के साथ साथ BMC ने मुंबईकरों को आगाह भी किया है कि वो अब कतई लापरवा न हो जाएं. BMC ने लोगों को सलाह दी है कि वो लगातार कोविड नियमों का पालन करें, तभी तीसरी लहर से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें| Kerala 11th Exam: केरल में 11वीं की ऑफलाइन परीक्षा को SC ने दी हरी झंडी, सरकार ने एहतियात का दिया भरोसा