BMC बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' की एक तरफ की दीवार तोड़ने की तैयारी कर रही है. यह दीवार तोड़ने के लिए 2017 में ही अमिताभ बच्चन को BMC ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन बच्चन ने इस नोटिस का जवाब अभी तक नहीं दिया है.
BMC ने मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को 'प्रतीक्षा' बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हिंत करने के निर्देश दे दिए हैं. इस बंगले की दीवार संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए तोड़ी जा रही है. यह मार्ग 'प्रतीक्षा' बंगले से शुरू होकर एस्कॉन मंदिर की ओर जाता है.
बता दें 'प्रतीक्षा' के अलावा अमिताभ के तीन और बंगले हैं, जिनका नाम 'जलसा', 'जनक' और 'वत्स' है.