महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 27,126 नए मामले सामने आए जबकि 92 लोगों की जान चली गई. वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई ने फैसला किया है कि वो भीड़ वाले इलाकों में लोगों का कोरोना टेस्ट करेगी. ये लोग कोई भी हो सकते हैं और इसके लिए उनकी इजाजत नहीं ली जाएगी. ये टेस्ट रैपिड एंटीजन किट के जरिेए किए जाएंगे. टेस्ट खासतौर से बस डिपो, रेलवे स्टेशन, मॉल, बाजार, टूरिस्ट स्पॉट और सरकारी दफ्तरों में होंगे. अगर कोई नागरिक टेस्ट करवाने से मना करता है उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई होगी. प्रशासन ने मॉल में 400 और रेलवे स्टेशनों पर 1000 टेस्ट रोजाना का टारगेट रखा है.