बिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) से हालात लगातार खराब हो रहे हैं. ताजा तस्वीरें मुजफ्फरपुर (flood in muzaffarpur) से आई हैं. जिसमें सड़कों पर गाड़ियों की तरह नावें चलती दिख रही हैं...यहां के निचले इलाकों में हर जगह पानी ही पानी पसरा हुआ है.
दरअसल भारी बारिश की वजह से मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक (Budhi Gandak) के दक्षिणी तटबंध पर कटाव तेज हो गया है. जिससे बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. आलम ये है कि रिवर व्यू अपार्टमेंट और उसके आसपास के इलाकों के लोगों के पास बाहर आने-जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है. दिलचस्प ये है कि जब नाविकों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू किया तो अपार्टमेंट के लोगों ने चंदा करके नाव ही खरीद ली.
लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आय़ा. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बूढ़ी गंडक, बागमती और गंडक नदियां उफान पर हैं. जिससे अकेले मुजफ्फरपुर जिले के 10 प्रखंडों की 80 पंचायतें के 451 वार्ड प्रभावित हुए हैं.
Also read: Jammu Kashmir: डोडा में भारी बारिश, देखिए कैसे बाढ़ के पानी में फंस गई कार