करीब ढाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन के प्रदर्शनकारी किसानों के एक ग्रुप ने पंजाब के पटियाला में चल रही बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'लव होस्टल' की शूटिंग रुकवा दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कलाकार तो सेट पर नहीं थे. लेकिन किसानों ने क्रू मेंबर्स को काम करने से रोका और वहां से चले जाने के लिए कहा. बाद में किसानों ने लोकल मीडिया से बातचीत में कहा कि वो पंजाब और हरियाणा में देओल परिवार के किसी मेंबर को शूटिंग नहीं करने देंगे.