26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट (Kabul blast) के पास हुए आतंकी हमले में शहीद 13 जवानों का शव रविवार को अमेरिका (America) पहुंच गया. अमेरिकी जवानों के शवों को रिसीव करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) खुद डेलवेयर के डोवर एयरपोर्ट (Dover Air Force Base) पहुंचे. इस दौरान रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और अन्य मिलिट्री अफसर भी मौजूद थे. इन सभी ने काले रंग का मास्क पहन रखा था. जो बाइडेन ने इन सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें असली हीरो बताया. राष्ट्रपति बाइडेन ने आत्मघाती हमले में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के परिजनों से अकेले में मुलाकात भी की.
यह भी पढ़ें: Air Strike in Kabul: अमेरिका का दावा- काबुल हवाई अड्डे को निशाना बनाने जा रहे आत्मघाती को मार गिराया
बता दें काबुल में हुए बम धमाके और उसमें 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अफगानिस्तान में अमेरिका फिर से सक्रिय होता दिख रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही साफ कर चुके हैं कि ISIS को माफ नहीं करेंगे, ढूंढेंगे और सजा देंगे.