नाइजीरिया(Nigeria) के आतंकवादी संगठन बोको हरम(Boko Haram) के सरगना अबुबकर शेकऊ के शनिवार को खुद को बम से उड़ाने की खबर सामने आई हैं. दरअसल बोको हरम के एक बेस पर बोको हरम के दुश्मन संगठन इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस के आतंकियों ने हमला किया था. दुश्मनों के हाथ लगने से बचने के लिए अबुबकर ने खुद को बम से उड़ा लिया. नाइजीरियाई सेना का कहना है कि स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है क्योंकि इससे पहले भी अबुबकर के मरने की खबरे आ चुकी हैं लेकिन वो बाद में जिंदा पाया गया. साल 2002 में इस्लाम को बढ़ाने के मकसद से बोको हरम की स्थापना हुई थी लेकिन बाद में ये संगठन हिंसक हो गया. साल 2013 में अमेरिका ने बोको हरम को आतंकी संगठन घोषित कर दिया.