बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ मुंबई में एक फ्रैंडली फुटबॉल मैच खेलते देखा गया.
वे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की टीम के खिलाफ खेल रहे थे. एक टीम में खेलते रणवीर और धोनी एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते नजर आए. मैच के बीच गोल करने पर रणवीर ने धोनी को गले से लगा लिया.
रणवीर सिंह हमेशा से धोनी के बहुत बड़े फैन रहे हैं. रणवीर, धोनी और इब्राहिम के अलावा मैच में टीवी सितारे भी नजर आए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान की स्पोर्ट्स फिल्म '83' में दिखाई देंगे, जहां वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आईं Priya Malik, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई