प्रिया मलिक ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियन में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने खुशी मनाते हुए प्रिया मलिक (Priya Malik) को बधाई दी है-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने जीत के बाद जश्न मनातीं प्रिया मलिक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, एक और दिन, एक और जीत, हमें तुम पर गर्व है प्रिया मलिक.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने लिखा, एक और चैम्पियन हमें गर्व महसूस करवा रहा है. वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई प्रिया मलिक.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रिया मलिक की जीत पर लिखा, जिस देश की बेटियों को देश नहीं बचा सका, उसे बेटियां बचाएंगीं. बहुत खूब चैंपियन.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddarth Malhotra) ने लिखा, सुनकर बहुत खुशी हुई कि एक और चैंपियन हमें गर्व महसूस करवा रहा है. गोल्ड जीतने पर ढेर सारी बधाई प्रिया मलिक.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लिखा, भारत के लिए ये गर्व का मौका है। गोल्ड जीतने के लिए मुबारक प्रिया मलिक.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), सारा अली खान जैसे कई सेलेब्स ने भी प्रिया मलिक की जीत पर उनकी स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी.
ये भी पढ़ें: गर्लगैंग संग मस्ती करती नजर आईं Kareena Kapoor, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल