बॉलीवुड(Bollywood) की टॉप स्टाइलिश एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन जैकलिन फर्नांडीस(Jacqueline Fernandez) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं. जैकलिन अब पोल डांस(Pole Dance) के जरिए अपने फैंस को चौंका रहीं हैं. दरअसल इस वायरल वीडियो में जैकलिन फर्नांडीस एक दम स्मूद और बेहद प्रोफेशनल ढंग से पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं.
डांस के दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में अंग्रेजी गायिका FKA twigs का गाना भी सुना जा सकता है. अब पोल डांस की माहिर जैकलिन की इस वीडियो पर फैंस अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं.