पोर्न केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Porn Case) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने इस पर रिऐक्शन दिया है और खुलासा किया है कि उन्होंने राज के ऐप को एक बार देखा है.
मीका सिंह ने राज कुंद्रा को 'अच्छा आदमी' करार दिया और कहा कि उन्हें इस ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने राज के अन्य ऐप में से एक को देखा है. बहुत ही सिंपल ऐप था, उसमें कुछ ऐसा नहीं था. मैं वेट कर रहा हूं कि क्या होगा, जो होगा अच्छा ही होगा.
वहीं कंगना (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यही है वो वजह जिसके कारण मैं मूवी इंडस्ट्री को गटर कहती हूं. हर वो चीज जो चमकती है वो सोना नहीं होती. मैं जल्द ही अपनी अपकमिंग प्रोडक्शन फिल्म जिसका नाम टीकू वेड्स शेरू है, के जरिए बुल्लीवुड (बॉलीवुड) को एक्सपोज करने वाली हूं.
ये भी पढ़ें: Sagarika Shona ने लगाया था राज कुंद्रा पर 'Nude Audition' का आरोप, वायरल हुआ पुराना Video