अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट ने इस मसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया है. अब बॉलीवुड स्टार्स दिलजीत दोसांझ और वीर दास ने भी उनके ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया दी है दिलजीत ने खुशी जताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रिहाना की तस्वीर लगाई है. हालांकि उन्होंने इसके साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है.
वहीं वीर दास ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय ग्रेटा और रिहाना. कृपया भारतीय मुद्दों के बारे में ट्वीट करने से बचें. यह एक लॉजिस्टिकल दुःस्वप्न है. सिस्टम को घरेलू मुखर महिलाओं को निशाना बनाने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. संसाधनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं लगाया जा सकता. धन्यवाद'