हिंदुस्तान में नोरा फतेही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक समय स्ट्रगलर बनकर मुंबई आईं नोरा ने बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ दिए. उनके क्रेज़ का आलम ऐसा है कि उनके वीडियोज़ को लाखों-करोड़ों में व्यूज़ मिलते हैं. हालांकि, कनाडा में आज ही के दिन 1992 में जन्मीं नोरा के जीवन के संघर्ष के बारे में आपको शायद ही पता हो. बता दें कि उन्होंने ज़िंदगी में कई पापड़ बेले हैं. उन्होंने मॉल में काम करने से लेकर लॉटरी बेचने तक का काम किया है. यही नहीं, उन्होंने वेटरेस का काम भी किया है. हालांकि, अब उनकी ज़िंदगी ऐसे संघर्ष से काफी ऊपर उठ चुकी है. उनकी सफलता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में आए उनके गाने छोड़ देंगे को अब तक 3 करोड़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.