मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी बुधवार को अपना 61 वां जन्मदिन मना रहा है. हालांकि बहुत ही कम लोगों को यह बात पता होगी कि बोमन ईरानी ने होटल में वेटर की नौकरी भी है. बोमन ने मुंबई के ताज होटल में 2 साल वेटर और रूम सर्विस स्टॉफ का काम किया. इस नौकरी को छोड़ने के बाद बोमन अपनी मां के साथ बेकरी में काम किया. यहीं उनकी एक दिन मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद श्यामक ने बोमन को थियेटर में काम करने की सलाह दी और बोमन थियेटर में काम करने लगे. बोमन ने धीरे-धीरे थियेटर में अपनी पहचान बनाई. लेकिन उन्हें 2003 में आई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से पहचान मिली.