बंगाल में खूनी राजनीतिक संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला हुआ है, जिसमें वे और उनके साथ कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए हैं. हुसैन पर हमला उस वक्त हुआ जब वे बुधवार रात 10 बजे के करीब मुर्शिदाबाद के निमतिता रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर बम फेंके. मंत्री जाकिर हुसैन के शरीर के बाएं हिस्से में ज्यादा चोट आई है. बता दें कि बीते कुछ सालों में यह पहला मौका है, जब पश्चिम बंगाल में किसी मंत्री पर इस तरह से हमला हुआ है. TMC ने इस हमले के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया है जबकि BJP और कांग्रेस ने कहा है कि टीएमसी में छिड़े आंतरिक संघर्ष के चलते ताहिर हुसैन को निशाना बनाया गया. रेल मंत्री पीयूष गोयल और बंगाल BJP प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस हमले की निंदा की है.