अमेरिका के नैशविल में एक गाड़ी में धमाका होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. ये धमाका क्रिसमस की सुबह हुआ. स्थानीय पुलिस को धमाके से पहले एक फोन कॉल भी आया जिसमें कहा गया कि सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में 15 मिनट में धमाका होगा. इसके बाद पुलिस ने इलाका खाली करवाया और बॉम्ब स्क्वॉड को भी बुलाया. कुछ ही देर में धमाका हो गया और आस पास के इलाके में मलबा फैल गया. धमाके में तीन लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच में एफबीआई जुट गई है.