ये तस्वीरें हैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम की जहां बम निरोधक दस्ते ने जब्त किए गए देसी बमों के जखीरे को नष्ट कर दिया. ये मामला इलाके के नानूर क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार रात को यहां TMC और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बमबाजी की वारदात हुई थी और बुधवार को जब पुलिस बल गांव में पहुंचा तो उसने बड़ी संख्या में देसी बम जब्त किए. इन बमों को अब सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया गया है. साथ ही तलाशी अभियान चला कर बम बनाने वालों और इनका इस्तेमाल करने वालों की भी धरपकड़ की जा रही है.
घटना में शामिल रहे लोगों की जारी है धरपकड़