दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) मामले में यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) की पत्नी और बेटियां फिलहाल जेल में ही रहेंगी. मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राणा कपूर की पत्नी बिंदू कपूर और बेटियां राधा कपूर और रोशनी कपूर की जमानत याचिका खारिज (rejects bail plea) कर दी. तीनों अभी मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद हैं.
इन तीनों ने पिछले सप्ताह विशेष सीबीआई अदालत की ओर से 18 सितंबर को जारी आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसमें निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश देते हुए कहा था कि वह महिला होने के नाते किसी भी तरह की सहानुभूति की पात्र नहीं हैं.
वहीं सीबीआई ने भी जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा कि विशेष अदालत के आदेश में कुछ भी गलत नहीं था.