दुनिया के अधिकतर देशों में कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवा चुके लोगों को अब बूस्टर डोज़ (Booster Dose) लगाई जा रही है. इस कड़ी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बताया कि उन्होंने खुद भी कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ स्पुतनिक लाइट वैक्सीन (sputnik light vaccine) की बूस्टर डोज़ लगवाई है.
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वे तीसरे शॉट के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं. गामालेया अनुसंधान केंद्र के उपनिदेशक के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन की प्रभावशीलता 6 से 8 महीने के बाद कम हो जाती है. लिहाजा, लोगों को वायरस के खिलाफ बूस्टर खुराक लेनी जरूरी है.
ऐसा माना जा रहा है कि भारत (India) में भी जल्द कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ की घोषणा हो सकती है. नेशनल टास्क फोर्स (national task force) के मुताबिक, देश के युवाओं को वैक्सीनेट करना पहली प्राथमिकता रहेगी. हालांकि, इससे पहले भारत का लक्ष्य है कि 31 दिसंबर तक सभी लोगों को कम से कम कोरोना की पहली डोज़ लग जाए
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: नासा की सैटेलाइट तस्वीरों में धुंए के गुबार में ढंका दिखा दिल्ली-NCR