कोविड-19 (Covid 19) को काबू करने के लिए वैक्सीन का बूस्टर शॉट्स (Booster Shots) बेहद जरूरी है. रविवार को ये बात अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने कही है. फाउची ने ये बात फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) पैनल की तरफ से 16 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में तीसरी डोज के इस्तेमाल को खारिज किए जाने के बाद कही. उन्होंने कहा कि, मैं इम्युनिटी में कमी के आधार पर बूस्टर देने का समर्थन करता हूं,
Modi US Visit: US दौरे पर PM मोदी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और Apple के CEO से भी करेंगे मुलाकात
जैसा कि हम अमेरिका के आंकड़े में बहुत साफ तौर से देख रहे हैं और हमारे इजरायली सहयोगियों से भी ज्यादा डेटा है. दरअसल, फाइजर ने यूएस FDI को एक प्रस्ताव दिया, जिसमें हाल ही में इजरायल की रिसर्च का डेटा शामिल था, जिसमें दिखाया गया था कि इसके कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण और गंभीर बीमारी दोनों को रोक सकती है.
वहीं इस रिसर्च को राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन का भी समर्थन प्राप्त है. जिसके मद्देनजर पैनल ने 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर के कोविड वैक्सीन के बूस्टर शॉट को मंजूरी दी है.