WHO की असहमति के बावजूद अमेरिका में लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी जा रही है. अब खुद अमेरिकी राष्ट्रपति (US president) जो बाइडेन (joe biden) ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (vaccine booster dose) ले ली है. बता दें कि कुछ समय पहले ही फेडरल रेगुलेटर ने बूस्टर डोज़ का प्रस्ताव रखा था. इसी वजह से राष्ट्रपति जो बाइडेन को फाइजर की बूस्टर डोज दी गई.
Bhagat Singh's birthday : शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बारे में जानें ये 7 रोचक तथ्य
बाइडेन ने जो बूस्टर डोज ली है वो फाइजर वैक्सीन की है. इस दौरान बाइडेन ने बताया कि पहला और दूसरा वैक्सीन शॉट लेने के बाद उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ था. बाइडेन ने कहा कि मैं 65 साल से ज्यादा का हूं इसलिए मैं ये बूस्टर शॉट ले रहा हूं.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि महामारी को हराने, जिंदगियों को बचाने, बच्चों को सुरक्षित रखने, स्कूलों को खोलने के साथ देश की अर्थव्यवस्था को सही रखने के लिए हमें वैक्सीन लेने की जरूरत है, इन बूस्टर शॉट्स को लें. ये आपके जीवन को बचाने के साथ ही आपके आस-पास के लोगों के जीवन को भी बचा सकता है.