फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' 21 मई को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेज़न पर रिलीज होगी. इसके बाद फिल्म के ऐक्टर्स ने भी अपने-अपने अकाउंट से इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों को यह रास नहीं आया और अब #boycottToofan ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. लोग ट्वीट कर कह रहे हैं कि जब तक सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता, हम बॉलीवुड का बायकॉट करेंगे. फरहान कुछ वक्त पहले तब भी चर्चा में आ गए थे जब वह CAA-NRC प्रोटेस्ट को सपॉर्ट कर रहे थे. इसे लेकर भी लोग फरहान और उनकी फिल्म का विरोध कर रहे हैं.