रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की मच-अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का मोशन पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. दिल्ली में फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फैंस की मौजूदगी में इस फिल्म की पहली झलक दिखा दी है. इस ग्रैंड इवेंट में रणबीर और आलिया भी मौजूद थे और दोनों फैन्स से रूबरू भी हुए. फिल्म की रिलीज डेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये मेगा बजट फिल्म 9 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का मोशन पोस्टर इतना शानदार है कि आप इसके ट्रेलर की रिलीज के लिए बेकरार हो उठेंगे.
मोशन पोस्टर से ये बात तो तय हो चुकी है कि रणबीर कपूर का किरदार एकदम हटके होने वाला है. मोशन पोस्टर में रणबीर का किरदार शिवा कह रहा है कि उसे दुनिया का भविष्य नजर आ रहा है. आलिया के किरदार की आवाज आती है कि ये सब उनके साथ कैसे हो रहा है. इसी के साथ इस बात से पर्दा उठ चुका है कि रणबीर फिल्म में शिवा नाम का किरदार निभाएंगे.
ये भी देखें - 'Kaun Banega Shikharwati' में नजर आने वाले हैं बेहतरीन कलाकार, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाने वाले हैं. फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी.