दिल्ली में लगातार वायु की गुणवत्ता में गिरावट जारी है. राजधानी में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 320 पर रिकॉर्ड किया गया जो बेहद खराब श्रेणी है. सीपीसीबी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से हवा की रफ्तार में कमी आई है, जबकि दूसरी तरफ मानकों की अनदेखी कर निर्माण कार्य ने भी रफ्तार पकड़ी है. वहीं सरकारी एजेंसी सफर के मुताबिक, आगामी दो दिन में दिल्ली-एनसीआर की हवा और बिगड़ने की आशंका है. इन सबके बीच मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली में सुबह और शाम को ठंड महसूस की जा रही है. इसके चलते उत्तर भारत के राज्यों में सुबह घना कोहरा छाया रहा.