Britain Raises Concern on Vaccine Certificate: ब्रिटेन ने भारत की नाराजगी के बीच रिवाइज्ड ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कोविशील्ड वैक्सीन को तो मान्यता (UK Recognises Covishield) तो दे दी है, लेकिन एक और पेच फंसाते हुए भारतीयों को क्वारंटीन लिस्ट (Quarantine) में डाल दिया है और हमारे वैक्सीन सर्टिफिकेशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यानि ब्रिटेन ने भारत को अभी भी उन देशों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है जिन्हें क्वारंटीन से छूट है, मतलब कोविशील्ड की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी ब्रिटेन में फिलहाल क्वारंंटीन होना होगा. दरअसल ब्रिटेन ने भारत के पब्लिक हेल्थ सिस्टम को मान्यता नहीं दी है, साथ ही भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेशन को भी सही नहीं बताया है.
यह भी पढ़ें: IRCTC Special Train: चार धाम यात्रा पर जाने की है तैयारी तो करें इस स्पेशल ट्रेन की सवारी, जानें किराया
वहीं देश के नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने ब्रिटेन के इन आरोपों के जवाब में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भारत का कोविन ऐप और हमारे वैक्सीन सर्टिफिकेशन प्रोसेस में कोई गड़बड़ी नहीं है, और ये WHO के नियमों के मुताबिक है.
आपको बता दें कि ब्रिटेन ने जब भारत की कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता नहीं दी थी, तो भारत ने उसे चेताते हुए कहा था कि हम भी वैसा ही करने की आजादी रखते हैं. हालांकि भारत और ब्रिटेन के बीच इस मसले पर कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है