ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद (Conservative MP) डेविड एमेस (David Amess) की एक हमलावर ने चर्च में चाकू मारकर हत्या (Stabbed to death) कर दी. हमला के बाद गंभीर रूप से घायल सांसद को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
Afghanistan:कंधार की मस्जिद में धमाका, जुमे की नमाज के दौरान हुए ब्लास्ट में कई लोगों की मौत
घटना के समय डेविड मतदाताओं के साथ एक चर्च में मीटिंग कर रहे थे. चश्मदीदों के मुताबिक उन्हें कई बार चाकू मारा गया. डेविड एमेस इंग्लैंड में साउथेंड वेस्ट इलाके का प्रतिनिधित्व करते थे. विपक्षी लेबर पार्टी ने घटना को भयानक और चौंकाने वाली खबर बताया है. बता दें कि एमेस ब्रेक्सिट के प्रबल समर्थक थे और लगातार इस पक्ष में लोगों को लामबंद कर रहे थे.