कोरोना संक्रमण(Coronavirus) के चलते दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदियां हैं. इस बीच खबर आई है ब्रिटेन(Britain) ने यूएई, भारत(India) और बाकी कई देशों को रेड लिस्ट से हटाकर एम्बर लिस्ट में डाल दिया है. इसका मतलब ये है कि जो लोग कोरोनावायरस के दोनों टीके ले चुके हैं वो अगर ब्रिटेन आते हैं तो उनको 10 दिनों तक होटल में क्वारंटीन में नहीं रहना होगा वो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं. हालांकि जिन देशों को एम्बर लिस्ट में डाला गया है वहां से आने वालों को 2 दिन पहले RT PCR टेस्ट करवाना होगा. वहीं ब्रिटेन पहुंचने पर भी दूसरे और आठवें दिन सेल्फ टेस्ट करना होगा. यूके सरकार ने यह भी घोषणा की कि फ्रांस से इंग्लैंड लौटने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेटेड यात्रियों को अब क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा. इससे पहले अप्रैल के महीने में, यूके ने भारत को यात्रा केलिए रेड लिस्ट में शामिल किया था.
यह भी पढ़ें: Corona Cases: चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 35 शहरों में संक्रमण की पुष्टि